फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ चल रही है. प्रवर्तन निदेशालय ने पहले शुक्रवार और फिर आज सोमवार को रिया, उनके भाई, पिता और मैनेजर से पूछताछ की.

एक तरफ जब ईडी रिया की सारे ट्रांजैक्शन पर नज़र गड़ाए हुए है, उस बीच मीडिया को रिया चक्रवर्ती की इनकम टैक्स रिटर्न्स की डिटेल मिली हैं. जिसके जरिए कई बातें सामने आई हैं.
• 2017-18, 2018-19 वित्तीय वर्ष के ITR में रिया चक्रवर्ती की कमाई में अचानक बढ़ोतरी हुई, लेकिन सोर्स का पता नहीं था. ईडी इसी सोर्स ऑफ इनकम की जांच कर रही है, रिया ने कई जगह इन्वेस्ट किया है. जो कि उनकी कमाई से अधिक दिखा रहा है.
रिया कुछ कंपनियों में शेयर होल्डर भी हैं. ईडी इसकी भी जांच कर रही है कि रिया ने 2017-18 में 34 लाख रुपये के शेयर कहां से खरीदे. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की ओर से आरोप लगाया गया था कि सुशांत के बैंक अकाउंट में से 15 करोड़ रुपये निकले हैं.
इसके अलावा भी कई और पैसों के लेनदेन की बात कही गई थी. इसी के बाद से ही ईडी ने इस पूरे मामले में पूछताछ तेज की है. ईडी रिया के अलावा उनके परिवार के सदस्यों और मैनेजर से बात कर रहा है. हालांकि, शुक्रवार को पूछताछ में रिया ने सुशांत के खाते से पैसे निकालने की बात से इनकार किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal