कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल एक दूसरे की गलती को भुनाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते। हाल ही में बीजेपी के आईटी-सेल द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर देेने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए साथ ही कई सवाल भी खड़े किए है।

चुनाव की तारीख़, संवेदनशील सूचनाएं व डेटा और लगातार लीक होते विभिन्न परीक्षाओं के पेपर्स दरअसल सरकार व व्यवस्था के गलत हाथों में चले जाने का परिणाम है. दुबारा इम्तिहान देकर दूसरों की गलती की सज़ा देश के बच्चे व युवा क्यों भुगतें और इसकी क्या गारंटी कि पेपर फिर से लीक नहीं होगा.
बीजेपी द्वारा चुनाव की तारीख का ऐलान करने के बाद से ही राजनीति के गलियारे में जुबानी सरगर्मी तेज हो गई है। समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक के बाद एक बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं।
अखिलेश ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “चुनाव की तारीख़, संवेदनशील सूचनाएं व डेटा और लगातार लीक होते विभिन्न परीक्षाओं के पेपर्स दरअसल सरकार व व्यवस्था के गलत हाथों में चले जाने का परिणाम है. दुबारा इम्तिहान देकर दूसरों की गलती की सज़ा देश के बच्चे व युवा क्यों भुगतें और इसकी क्या गारंटी कि पेपर फिर से लीक नहीं होगा.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal