आप सभी को बता दें कि हमारी पृथ्वी कई रोचक जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों का घर है और प्रकृति की इसी अनमोल भेंट के लिए दुनियाभर में 22 अप्रैल को Earth Day के रुप में मनाया जाता है. ऐसे में Google भी इस खास मौके को अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है और Earth Day 2019 को मनाने के लिए गूगल ने एक खास ऐनिमेटेड डूडल बनाया है. जी हाँ, आज के गूगल डूडल में पृथ्वी पर मौजूद कुछ अनोखे जीव और पेड़-पौधों को दिखाया गया है और इस खास डूडल के जरिए गूगल यूजर्स को बताना चाह रहा है कि जिस ग्रह पर हम रहते हैं वह कितना अद्भुत है.
आप देख सकते हैं गूगल का डूडल कितना आकर्षक लग रहा है. डूडल पर क्लिक करते ही एक विडियो शुरू होता है और विडियो की पहली स्लाइड में वॉन्डरिंग ऐल्बट्रॉस पक्षी को दिखाया गया है. वहीं आप देख सकते हैं इस पक्षी को पृथ्वी पर मौजूद सबसे बड़ें पंखों वाला पक्षी माना जाता है और डूडल के दूसरे स्लाइड में धरती के सबसे लंबे वृक्ष कोस्टल रेडवुड को देखा जा सकता है. वहीं तीसरे स्लाइड में दुनिया के सबसे छोटे मेंढक Paedophryne Amauensis को दिखाया गया है और चौथे स्लाइड में ऐमजॉन वॉटर लिली को दिखाया गया है.
इसी के साथ ऐमजॉन वॉटर लिली को पानी के अंदर का सबसे बड़ा पौधा माना जाता है और उसके अगली स्लाइड में आप सीलाकैंथ को देख सकते हैं जो जीव पृथ्वी का सबसे पुराना जीव है जो 40 करोड़ साल से ज्यादा वक्त से भी मौजूद है. आप सभी को बता दें कि 22 अप्रैल को पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस मनाया जाता है और पहले यह साल में दो बार यानी 21 मार्च और 22 अप्रैल को मनाते थे लेकिन इसके बाद साल 1970 में तय किया गया कि इसे हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाएगा, जो मनाया जाता है.