महात्मा गांधी के चलते, भारत-अमेरिका हुए साथ, मिलकर अध्ययन पर करेंगे काम

महात्मा गांधी के चलते, भारत-अमेरिका हुए साथ, मिलकर अध्ययन पर करेंगे काम

वाशिंगटन। गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर पर भारत-अमेरिका संयुक्त रूप से अध्ययन करेंगे और इन दोनों महान विभूतियों के सिद्धांतों पर शोध कर पूरी दुनिया को उनकी राह पर चलने के लिए प्रेरित कर सकेंगे। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया गया। प्रस्ताव को अमेरिकी सांसद जॉन लुईस ने तैयार किया था और उनकी मृत्यु के बाद भारतीय मूल के सांसद डा.एमी बेरा ने आगे बढ़ाया है।

गांधी-किंग एक्सचेंज एक्ट के नाम से लाए गए इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद संयुक्त अध्ययन के साथ ही एक ऐसा वैश्विक मंच दोनों देश तैयार कर सकेंगे, जिसे महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग के बताए कार्यो को आगे बढ़ाया जा सकेगा। प्रस्ताव के पारित होने के बाद सांसद और फॉरेन अफेयर कमेटी के चेयरमैन इलियट एंजेल ने कहा कि इस कानून के बन जाने के बाद दोनों देश गांधी-किंग के सिद्धांतों पर जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम कर सकेंगे।

गांधी-किंग एक्सजेंट एक्ट के तहत 2025 तक एक मिलियन डालर (करीब 75 लाख रुपये) दिए जाएंगे। 2 मिलियन डालर 2021 में बनाए जाने वाली गांधी-किंग ग्लोबल एकेडमी के लिए और 30 मिलियन डालर भारत-अमेरिका गांधी-किंग डेवलमेंट फाउंडेशन के लिए दिया जाएगा। इस फाउंडेशन पर 2022 से 2025 तक 15 मिलियन डालर प्रतिवर्ष खर्च होगा। पांच वर्षो में इस पर 51 मिलियन डालर (करीब 376 करोड़ रुपये) के बजट का प्रावधान किया गया है।

कानून बनने के बाद भारत और अमेरिका की सरकार दोनों एक ऐसे वैश्विक मंच की स्थापना कर सकेंगे, जिसमें छात्रों को महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर के अहिंसा सिद्धांत पर अध्ययन करने की सुविधा मिलेगी। अधिनियम में भारत–अमेरिका गाधीं–किंग फाउंडेशन की स्थापना का भी प्रावधान है। मानवाधिकार, समानता, न्याय और लोकतंत्र के लिए यह कानून महत्वपूर्ण होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com