DTH ऑपरेटर Tata Sky ने लांच किया Tata Sky Catch-Up

DTH ऑपरेटर Tata Sky ने हाल ही में Android TV आधारित सेट टॉप बॉक्स लॉन्च किया था। इसका नाम Tata Sky Binge+ है। Tata Sky Binge सर्विस के साथ यूजर्स को फ्री Amazon Fire TV Stick Tata Sky एडिशन बिना किसी अतिरिक्त कीमत के दी गई थी।

लेकिन यूजर्स को 249 रुपये का मासिक शुल्क देना पड़ रहा है जिसके तहत यूजर्स को Hotstar, SunNXT, ZEE5, Amazon Prime Video का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Tata Sky Binge और Binge+ सेट-टॉप बॉक्स में एक ऐसी सर्विस भी दी जा रही है जो आपको पिछले 7 दिन के शोज को देखने का मौका उपलब्ध कराएगी। इस सर्विस का नाम Tata Sky Catch-Up है। आपको बता दें कि Tata Sky Binge+ Android TV सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 5,999 रुपये है।

Tata Sky Catch-Up सर्विस की डिटेल्स: Tata Sky अपना कस्टमाइज्ड एडिशन उपलब्ध करा रहा है। इसके साथ Amazon Fire TV Stick दी जा रही है।

इस STB और स्टिक के साथ प्रीलोडेड Tata Sky की ऐप भी आती है। यह ऐप यूजर्स को पिछले 7 दिन के शोज को देखने की अनुमति देती है जिसमें लाइव टीवी चैनल्स भी शामिल हैं। इसके अलावा यूजर्स को वीडियो-ऑन-डिमांड कंटेंट भी देख सकते हैं। Tata Sky ऐप में इस कंटेंट को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को DTH कनेक्शन में मासिक रिचार्ज कराना होगा।

Tata Sky की मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप का मोबाइल वर्जन 400 लाइव टीवी चैनल्स उपलब्ध कराता है। इसमें VoD कंटेंट भी उपलब्ध है। इसमें 249 रुपये का मासिक रिचार्ज करने पर को Hotstar, SunNXT, ZEE5, Amazon Prime Video का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Tata Sky के HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत हुई कम: Tata Sky के HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में कटौती की गई थी। कटौती के बाद Tata Sky के सेट टॉप बॉक्स को 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे एक स्पेशल ऑफर के तौर पर पेश किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com