DSSSB Teacher Recruitment 2019 Notification: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली में प्राइमरी और नर्सरी टीचर्स के पदों को भरने के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होगी जो 15 अक्टूबर 2019 तक चलेगी।
दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस नोटिफिकेशन के जरिए असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) के 637 पद और असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) के 141 पद भरे जाने हैं। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (सिविल ) के 204 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी।
प्राइमरी टीचर के 637 पदों में से 332 पद अनारक्षित हैं। 36 पद ईडब्ल्यूएस, 119 पद ओबीसी, 115 पद एससी और 35 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। नर्सरी टीचर के 114 पदों में से 77 पद अनारक्षित हैं। 8 पद ईडब्ल्यूएस, 26 पद ओबीसी, 21 पद एससी, 9 पद एसटी के लिए आरक्षित हैं।
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
इन भर्ती प्रक्रिया का विस्तृत नोटिफिकेशन कुछ समय बाद जारी किया जाएगा।
परीक्षा कब होगी, इसका पता डिटेल्स नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद ही चल पाएगा।
आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 16 सितंबर, 2019 से 15 अक्टूबर, 2019 के बीच DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।