नई दिल्ली 07 मई।भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर में मध्य रात्रि को आतंकी ढांचों पर प्रहार करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की शुरूआत की।
जिन ठिकानों पर सशस्त्र बलों ने हमला किया है, उन्हीं ठिकानों से भारत के विरूद्ध आतंकी हमलों के निर्देश दिए गए और योजना बनाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की रातभर लगातर निगरानी की।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। मंत्रालय ने कहा कि सशस्त्र बलों के प्रहार केन्द्रित, नपी-तुली और नॉन एस्केलेट्री रहे हैं। मंत्रालय ने बताया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य केन्द्र को निशाना नहीं बनाया गया। इसका कहना है कि भारत ने लक्ष्यों के चुनाव और कार्रवाई की पद्धति में काफी संयम का प्रदर्शन किया है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये कार्रवाई क्रूर पहलगाम आतंकी हमले के परिदृश्य में की गई है। इस आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। सशस्त्र बल इस हमले के जिम्मेदार लोगों पर प्रहार करने में अपनी वचनबद्धता का पालन कर रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।
भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ राजौरी क्षेत्र के भिंबर गली में गोले दाग कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में भारतीय सेना ने बताया कि वह संतुलित तरीके से प्रतिक्रिया दिखा रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की ओर से शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट-एक्स पर लिखा, “भारत माता की जय।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal