किसानों से बातचीत से पहले नड्डा के घर हुई बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ भी शामिल

किसानों से बातचीत से पहले नड्डा के घर हुई बैठक, रक्षा मंत्री राजनाथ भी शामिल

नई दिल्ली। संशोधित कृषि कानूनों के विरोध में पिछले पांच दिनों से आंदोलन कर रहे किसान किसी भी हाल में झुकने को तैयार नहीं हैं। पहले उन्होंने प्रदर्शन स्थल बदलकर केंद्र द्वारा बातचीत किए जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और अब सरकार के प्रस्ताव पर नया प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है। किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली जाने के रास्ते पूरी तरह बंद हो गए हैं। एनसीआर की फैक्टरियों को प्रतिदिन भारी नुकसान हो रहा है, साथ ही यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पढ़ें किसान आंदोलन से

बैठक के लिए पहुंचे राजनाथ सिंह-

किसानों से होने वाली बातचीत में राजनाथ सिंह केंद्र सरकार की अगुवाई करेंगे। इससे पहले वे भी नड्डा के घर पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे।
 

नड्डा के आवास पहुंचे शाह और तोमर-

किसानों से बातचीत से पहले गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी जेपी नड्डा के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे।

किसानों के साथ बातचीत से पहले नड्डा के घर बैठक-

केंद्र सरकार और किसानों की बातचीत से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर में बैठक हो रही है। इसमें कई मंत्री मौजूद हैं और तमाम बिंदुओं पर चर्चा हो रही है। 

बैरिकेडिंग हटाने के लिए किसानों ने चलाया ट्रैक्टर-

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। सीमा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है, जिसे हटाने के लिए किसान ट्रैक्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

हड़ताल पर नहीं जाएंगे दिल्ली के ऑटोरिक्शा और टैक्सी-

दिल्ली ऑटोरिक्शा यूनियन और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियन के महामंत्री राजेंद्र सोनी ने कहा कि सभी देशवासियों की तरह हम भी आंदोलनरत किसानों के साथ हैं, लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दिल्ली के ऑटोरिक्शा और टैक्सी हड़ताल पर नहीं जाएंगे। हमारे पास पहले ही बीते चार महीनों से काम नहीं है। अभी हम हड़ताल करने की स्थिति में नहीं हैं।

अमित शाह ने रद्द किया कार्यक्रम-

बीते पांच दिनों से चल रहे किसानों के आंदोलन के कारण मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। उन्हें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के राइजिंग कार्यक्रम में जाना था।

आज होगी सरकार और किसानों की बातचीत, राजनाथ करेंगे अगुवाई-

किसान संगठनों से आज दोपहर तीन बजे केंद्र सरकार बात करेगी। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगुवाई करेंगे। इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य कुछ मंत्री भी उनके साथ रह सकते हैं। इनके अलावा कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी कानून पर विस्तार से बात करने के लिए मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली जिले में धारा 144 लागू-

दिल्ली पुलिस को बॉर्डर से ज्यादा नई दिल्ली जिले की सुरक्षा की चिंता है। बॉर्डरो से किसानों को प्रवेश करने की अनुमति मिल रही है लेकिन नई दिल्ली इलाके में जाने की इजाजत नहीं है। जिले में धारा 144 को कड़ाई से लागू कर दिया गया है।

किसानों की बैठक शुरू-

सिंघु बॉर्डर पर आज फिर किसानों की बैठक शुरू हो गई है। फिलहाल सभी किसान संगठन आपस में बैठक कर रहे हैं। इसमें वे सरकार के बातचीत के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं।

अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए: राहुल गांधी-

किसानों के प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि अन्नदाता सड़कों-मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है। ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर। जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।

अनिल विज को किसानों ने दिखाए काले झंडे-

अंबाला में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने जमकर किसान एकता जिंदाबाद का नारा लगाया। उन्होंने पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे के बाहर मंत्री अनिल विज को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया।

‘सभी संगठनों को न्योता नहीं मिला तो हम बात नहीं करेंगे’-

पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के संयुक्त सचिव सुखविंदर एस सभरन ने कहा कि देश में किसान संगठनों की संख्या 500 से भी अधिक है, लेकिन सरकार ने बातचीत के लिए केवल 32 संगठनों को न्योता दिया है। अन्य संगठनों को सरकार ने नहीं बुलाया। जबतक सभी संगठनों को न्योता नहीं दिया जाता, तबतक हम बातचीत के लिए नहीं जाएंगे।

टिकरी बॉर्डर आज भी बंद-

ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि टिकरी बॉर्डर आज भी बंद है। बाडुसराय और झटीकारा बॉर्डर केवल दोपहिया वाहनों के लिए खुले हैं। दिल्ली से हरियाणा जाने के लिए झरोडा, धांसा, दौराला, कापाशेरा, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और दुंडाहेरा के रास्ते का प्रयोग किया जा सकता है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार सुबह जानकारी दी है कि सिंघु बॉर्डर दोनों ओर से बंद है। ट्रैफिक को मुकरबा चौक और जीटीके रोड से डायवर्ट। ट्रैफिक बहुत अधिक है। पुलिस ने सलाह दी है कि सिंघु बॉर्डर, एनएच 44, जीकेटी रोड और सिग्नेचर ब्रिज से रोहिणी जाने वाले आउटर रिंग रोड वाले रास्ते पर जाने से बचें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com