उपराष्ट्रपति की नकल करने के मामले में शिकायत, दिल्ली पुलिस ने आगे भेजी रिपोर्ट

टीएमसी सांसद द्वारा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल किए जाने के मामले में सियासत गरमा गई है। एक वकील ने संसद भवन के परिसर में उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती शाम डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने शिकायत दी थी। हमने इस मामले को नई दिल्ली जिला पुलिस को भेज दिया है।

वकील ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग
वकील ने शिकायत में कहा है कि वीडियो बनाने का मकसद भारत के उप-राष्ट्रपति का अपमान और बदनाम करने के लिए बनाया गया। वह किसान परिवार से आते हैं। ओबीसी कोटे से संबंध रखते हैं। साथ ही एक वकील हैं। वकील ने मांग की है कि टीएमसी सांसद और वीडियो में दिख रहे सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समर्थन में आया जाट समाज
पालम 360 खाप प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि यह बैठक न केवल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के माफी मांग और इसके अलावा भारत के लाखों किसानों के लिए बुलाई गई है। हमने आज एक बड़ी बैठक करेंगे। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूण है कि हम कांग्रेस के बारे में बोलते हैं। विशेषकर राहुल गांधी के बारे में जिनके सामने यह घटना हुई। हमारी सिर्फ एक ही मांग है। हम किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख
बीते मंगलवार को संसद में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के दौरान बनर्जी ने जगदीप धनखड़ की नकल की थी। इसके बाद भाजपा ने टीएमसी सांसद का जमकर विरोध किया। धनखड़ ने इस घटना की निंदा की है। वहीं, बुधवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया। उपराष्ट्रपति ने बताया कि पीएम ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि वह ऐसे अपमान 20 वर्षों से भी ज्यादा से झेलते आ रहे हैं।

नकल किए जाने पर जगदीप धनखड़ दुखी
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा नकल किए जाने पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ में दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि मैंने सदन स्थगित कर दिया है। आपको पता नहीं है कि लोगों के मन में इसके खिलाफ किस तरह की प्रतिक्रिया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि गिरावट की हद होती है। कार्यवाही के दौरान उन्होंने कल्याण बनर्जी और कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा, चिदम्बरम जी आप बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं। कल्पना कीजिए कि जब आपके वरिष्ठ नेता एक सांसद द्वारा चेयरमैन संस्थान का मजाक उड़ाते हुए वीडियोग्राफी कर रहे हों, तो मेरे दिल पर क्या गुजर रही होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com