सरकार सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेस (सीपीएसई) एक्सचेंज ट्रेडिड फंड (ईटीएफ) की चौथी किस्त लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसके लिए सरकार ने सेल प्रक्रिया पर सलाह लेने के लिए मर्चेंट बैंकर्स की तलाश शुरू कर दी है।
सीपीएसई ईटीएफ की तीन किस्तों के जरिए सरकार 11500 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। मार्च 2014 में पहली किस्त के जरिए 300 करोड़ रुपये, जनवरी 2017 में दूसरी किस्त से 6000 करोड़ रुपये और मार्च 2017 में तीसरी किस्त से 2500 करोड़ रुपये जुटाये थे।
सीपीएसई ईटीएफ एक तरह से म्युचुअल फंड स्कीम की काम करती है। इसमें ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईओसी, गेल (इंडिया), ऑयल इंडिया, पीएफसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आरईसी, इंजीनियर्स इंडिया और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे पीएसयू शामिल हैं।
डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) ने रिक्वेस्ट फॉर प्रोपोजल (आरएफपी) किया था ताकि ऐसे सलाहकार की नियुक्ति की जा सके जिसेक पास इक्विटी ईटीएफ या इक्विटी म्युचुअल फंड्स के निर्माण और पेश करने में विशेषज्ञता हो। आपको बता दें कि इसके लिए बोली लगाने के लिए अंतिम तारीख 13 जुलाई, 2018 है।
सीपीएसई ईटीएफ की पहली किस्त का प्रबंध गोल्डमैन सैक्स एमएफ की ओर से किया गया था। सीपीएसई ईटीएफ सरकारी कंपनियों का सबसे बड़ा ईटीएफ है।
जानकारी के लिए बता सार्वजनिक क्षेत्र की शीर्ष 10 कंपनियों के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) को तीसरी किश्त में निवेशकों की ओर से 9,200 करोड़ की बोलियां प्राप्त हुईं थी और यह करीब 3.7 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ था। रिलायंस म्युचुअल फंड की देखरेख वाले प्रबंधित केंद्रीय लोक उपक्रम एक्सचेंज टेडेड फंड (सीपीएसई-ईटीएफ) में निवेशकों की तरफ से हर दौर में भागेदारी देखी गई थी। वहीं खुदरा खरीदारों ने 3,500 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी।