प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा को 2 बड़ी सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। सोनीपत और बहादुरगढ़ को जोड़ने वाले लगभग 2000 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 2 नए फोरलेन संपर्क मार्गों से इन क्षेत्रों में कनैक्टिविटी बेहतर होगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रैसवार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री 17 अगस्त को दिल्ली के रोहिणी से लगभग 11 हजार करोड़ रुपए लागत की 6 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें से 2 परियोजनाएं हरियाणा से जुड़ी हैं। इनसे एन.सी.आर. क्षेत्र को ट्रैफिक जाम और कनैक्टिविटी की चुनौतियों से मुक्ति मिलेगी।
सैनी ने कहा कि ये परियोजनाएं एन.सी.आर. क्षेत्र में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण की डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं। इनमें अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 परियोजना के अंतर्गत पैकेज-4 में 1490 करोड़ रुपए की लागत से बना 29.6 कि.मी. लंबा मार्ग सोनीपत को सीधी कनैक्टिविटी प्रदान करेगा।
यह बवाना औद्योगिक क्षेत्र को सीधे एन.एच.-352ए जींद-गोहाना मार्ग से जोड़कर व्यापार और उद्योग को नई गति प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि पैकेज-5 में 487 करोड़ रुपए की लागत से बना 7.3 कि.मी. का मार्ग दिल्ली के दिचाऊं कलां को सीधे बहादुरगढ़ और के.एम.पी. एक्सप्रैसवे से जोड़ेगा। प्रधानमंत्री द्वारा दिए जा रहे ये उपहार हरियाणा की प्रगति यात्रा में मील का पत्थर साबित होंगे। प्रधानमंत्री का हरियाणा से विशेष जुड़ाव है।
कांग्रेस को वाजपेयी के व्यवहार व आचरण से सीखनी चाहिए विपक्ष की भूमिका
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति के मायनों को बदल दिया। वह लंबे समय तक विपक्ष में रहे लेकिन विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने राजनीति की शालीनता को बनाए रखा। नायब सैनी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज का विपक्ष जैसा है, वह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है। जिस प्रकार अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा में विपक्ष की आवाज बनकर उनका पक्ष रखते थे, कांग्रेस को उनके इस व्यवहार व आचरण से सीखना चाहिए।