CoronaVirus: कोरोना वायरस का देश भर में खौफ बना हुआ है। जिसके बचाव व सावधानियों को लेकर प्रशासन हर संभाव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में एक तरफ जहां सरकार जगह-जगह मास्क व सैनिटाइजर सस्ते में उपलब्ध करा रही है। वहीं, राजधानी में कुछ मुनाफाखोर सैनिटाइजर की कालाबाजारी करते पकड़े गए हैं। मंगलवार को शहर में प्रशासन की छापेमारी में एक नकली सैनिटाइजर बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई। छापेमारी में टीम ने 100 एमएल पैकिंग की दस हजार बोतलें बरामद की हैं। उक्त स्टॉक को सीज कर दिया गया है और फर्म के प्रोपराइटर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन अलर्ट, छापेमारी में बरामद दस हजार फेक सैनिटाइजर
मामला निशातगंज थानाक्षेत्र का है। यहां जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के दिशा निर्देश पर चीफ ड्रग इंस्पेक्टर सीतापुर समेत चार सदस्य टीम ने महालक्ष्मी केमिकल्स की फैक्ट्री में छापेमारी की। छापेमारी में नकली सैनिटाइजर की 10 हजार बोतलें बरामद हुई हैं। जिन्हें सीज कर दिया गया है। फर्म के प्रोपराइटर नीरज कुमार खरे के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही संबंधित कार्रवाई की जा रही है।