लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ा इनाम मिला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें खेल कोटे के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर नियुक्त करने का फैसला किया है।
खेल उपलब्धियों पर मिली नौकरी
रिंकू सिंह को यह नौकरी उनकी खेल क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों और अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के आधार पर दी जा रही है। यूपी सरकार के विशेष नियमावली 2022 के तहत उनका सीधा चयन किया गया है। सरकार ने रिंकू से कहा है कि वह अपने सभी जरूरी दस्तावेज संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें। दस्तावेजों की जांच और सत्यापन के बाद उन्हें अस्थायी (प्रोविजनल) नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
अलीगढ़ में मिलेगी पोस्टिंग
रिंकू सिंह की तैनाती अलीगढ़ जिले में अमीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर की जाएगी। यह नियुक्ति 16 मई 2025 को जारी यूपी सरकार के आदेश के तहत की जा रही है।
शादी भी बनी सुर्खियों में
रिंकू सिंह ने हाल ही में 8 जून को लखनऊ में शादी रचाई। उनकी पत्नी हैं समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज, जो उत्तर प्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। शादी के बाद से रिंकू एक बार फिर चर्चा में हैं।
आईपीएल 2023 में मचाई थी धूम
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली थी। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मारकर मैच जीता था। यह मैच क्रिकेट इतिहास में यादगार बन गया। उस समय कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे और रिंकू ने अकेले दम पर जीत दिला दी।
साधारण परिवार से बनाया खास मुकाम
रिंकू सिंह का जन्म अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी का काम करते थे। बचपन में रिंकू ने भी पिता के इस काम में मदद की। लेकिन मेहनत और लगन से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal