कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाना साधने पर पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आड़े हाथ लिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे (बीजेपी) नहीं जानते कि गांधी परिवार ने देश के लिए क्या बलिदान दिया है. आदित्यनाथ एक स्वामी हैं. उन्हें सबको बराबर की नजर से देखना चाहिए. वह मु्स्लिम और दलित के प्रति नफरत क्यों दिखा रहे हैं? उत्तर प्रदेश में लिंचिंग की घटनाएं क्यों हो रही हैं?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उन्हें (बीजेपी) अब लग रहा है कि प्रियंका गांधी लोगों के बीच में लोकप्रिय हो रही हैं. वह पीड़ितों से मुलाकात कर रही हैं. बीजेपी उनको पसंद नहीं कर रही है, क्योंकि उन्हें पता है कि बीजेपी की सच्चाई सामने आ जाएगी.
असल में, प्रियंका गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था और नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध जताने वाले प्रदर्शनकारियों को जेल बंद करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाना साधा था. प्रियंका गांधी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बदला’ टिप्पणी है, जिसकी वजह से पुलिस ने गैरकानूनी व्यवहार किया है.