बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड प्लस सुरक्षा दी है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एतराज जताते हुए नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ” 2 महीने पहले तक नीतीश कुमार उनके पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की जेड प्लस सुरक्षा को लेकर प्रवचन दे रहे थे, लेकिन अब वह खुद जेड प्लस सुरक्षा के घेरे में रहेंगे.’
गौरतलब है कि पिछले साल केंद्र सरकार ने लालू की जेड प्लस सुरक्षा घटाकर उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा में तब्दील कर दिया था . जिस पर नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लालू के ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहने को लेकर तंज कसा था और कहा था कि वह लोगों पर रौब झाड़ने के लिए ज्यादा सुरक्षा के घेरे में रहते हैं. नीतीश को जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा ‘चंद दिनों पहले तक सुरक्षा पर चार लोक तक का प्रवचन देने वाले परम राजनीतिक संत और सुरक्षा प्रवर्तक को बताना चाहिए कि अब जेड प्लस सुरक्षा लेकर वह किस अनुभूतिवाद की प्राप्ति चाह रहे हैं?’
तेजस्वी ने कहा ”जो नीतीश 28 नवंबर को पूरे देश को लालू की सुरक्षा पर परम ज्ञान दे रहे थे और जबकि उन्होंने गठबंधन टूटने के 5 दिन बाद यानी 1 अगस्त को ही नरेंद्र मोदी सरकार को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आवेदन दे दिया था. अजब-गजब पलटी मार चारित्रिक विशेषज्ञता पर शोध होना चाहिए.”