मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष की अगुवाई में प्रदेश भर के विधायक अयोध्या पहुंचे। इनमें अलीगढ़ जिले से मंत्री अनूप प्रधान, पूर्व मंत्री ठा.जयवीर सिंह, विधायक अनिल पाराशर, ठा. रवेंद्रपाल सिंह, राजकुमार सहयोगी, एमएलसी चौ.ऋषिपाल सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रदेश के सभी विधायकों को श्रीरामलला के दर्शन कराने के क्रम में 11 फरवरी को सभी विधायक अयोध्या पहुंचे। अलीगढ़ जिले के विधायक भी मुख्यमंत्री संग वहां पहुंचे।
विधानसभा में बजट सत्र के समापन के बाद तय हुआ था कि सभी विधायक एक साथ लखनऊ से रामलला के दर्शन को जाएंगे। इसी क्रम में 11 फरवरी को मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष की अगुवाई में प्रदेश भर के विधायक अयोध्या पहुंचे। इनमें अलीगढ़ जिले से मंत्री अनूप प्रधान, पूर्व मंत्री ठा.जयवीर सिंह, विधायक अनिल पाराशर, ठा. रवेंद्रपाल सिंह, राजकुमार सहयोगी, एमएलसी चौ.ऋषिपाल सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। विधायकों ने दर्शन करने के बाद बताया कि यह उनके जीवन का अदभुत क्षण था, जब उन्होंने श्रीरामलला को भव्य मंदिर में विराजमान हुए देखा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal