सीबीआई के विशेष अदालत ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइएस जगनमोहन रेड्डी को आय से अधिक संपत्ति के मामले व फर्म में निवेश को लेकर 10 जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया है। अदालत में जगनमोहन द्वारा व्यक्तिगत पेशी से छूट वाली याचिका पर सुनवाई की जा रही थी।
जब से जगनमोहन मुख्यमंत्री बने हैं तब से वे अपने व्यस्ततम कार्यक्रम का हवाला देकर सुनवाई के दौरान पेश नहीं होते हैं। अदालत में हर शुक्रवार को मामले की सुनवाई की जाती रही है।
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि जगनमोहन रेड्डी को पहले ही 10 छूट मिल चुकी है इसलिए अब आगे छूट नहीं मिलेगी। इसके अलावा कोर्ट ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य वी विजया साई रेड्डी को भी 10 जनवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।