CM योगी पर प्रियंका गांधी ने जमकर साधा निशाना बोलीं…. CAA प्रदर्शन के दौरान…

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन ने जमकर अराजकता फैलाई. प्रियंका गांधी ने कहा कि यह तब हुआ जब मुख्यमंत्री ने ‘बदला’ लेने वाला बयान दिया. पुलिस और जिला प्रशासन इसी बयान पर काम कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया हो. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस उन सभी लोगों का समर्थन करेगी और विरोध-प्रदर्शन के आरोप में जेल भेजे गए आरोपियों की लड़ाई लड़ेगा.

सीएम योगी पर निशाना

प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवा धारण किया है. यह भगवा उनका नहीं है. भगवा हिंदुस्तान की आध्यात्मिक संस्कृति और हिन्दू धर्म का प्रतीक है. कृष्ण, राम और शिव के देश में हिंसा और बदले की जगह नहीं है. महाभारत में भी कृष्ण ने रण क्षेत्र में बदला लेने की बात नहीं की. बदले की भावना इस देश की परंपरा नहीं रही है. यह देश प्रेम, करुणा और अहिंसा की बात करता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बात मुख्यमंत्री को समझनी चाहिए

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध पर हुई हिंसा के दौरान पुलिस और जिला प्रशासन की अराजकता के संबंध में उन्‍होंने राज्यपाल को ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि ज्ञापन के साथ ही चार मांगें भी मांगी की गई हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे मामले में गृह विभाग और यूपी डीजीपी की भूमिका की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज या रिटायर्ड जज से करवानी चाहिए. इस मामले में जो भी रिकवरी की कार्रवाई हो रही है, उस पर भी रोक लगनी चाहिए.

सीआरपीएफ रिपोर्ट पर पूछे सवाल को टाला
प्रियंका गांधी से जब सीआरपीएफ की रिपोर्ट पर सवाल पूछा गया तो वह उन्‍होंने इसे टाल दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षा छोटी बात है, प्रदेश की सुरक्षा बड़ी बात है. इस सवाल का कोई महत्व नहीं है. दरअसल, सीआरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट में प्रियंका गांधी पर सुरक्षा संबंधी प्रोटोकॉल का उल्‍लंघन करने का आरोप लगाया है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com