Jhansi : सूबे की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन बुंदेलखंड दौरे की शुरुआत झाँसी से की। गुरुवार को उन्होंने करीब साढ़े पाँच घंटे झाँसी में गुजारे। इस दौरान झाँसी और चित्रकूट मंडल की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा की तो कई परियोजनाओं का निरीक्षण भी किया। वह पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों को भी नसीहत देने से नहीं चूके।

विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि अधिकारी कार्यालय में बैठकर जनता की समस्याएं सुनें और उनका निस्तारण कर नई कार्य संस्कृति को जन्म दें। उन्होंने कहा कि अफसर ये ध्यान रखें कि छापे सिर्फ लखनऊ या बड़ी जगहों पर ही नहीं, प्रदेश में कहीं भी पड़ सकता है।
किसी भी दशा में ना हो पेयजल की समस्या
पेयजल की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संपूर्ण बुंदेलखंड में पेयजल समस्या किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। जो पेयजल परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, उन्हें प्रत्येक दशा में अप्रैल अंत तक पूर्ण कर लिया जाए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
