सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी आज सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे। गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ जिले को 271 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही दलित सम्मेलन और महिला सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी आज बलिया भी जाएंगे। यहां नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। 129 करोड़ के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बांसडीह के पिंडहरा में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से 2 दिवसीय गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आज सुबह 11 बजे रामगढ़ ताल क्षेत्र के चंपा देवी पार्क पहुंचेंगे। सीएम योगी अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन में सम्मिलित होंगे और संबोधित करेंगे। गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों का सम्मेलन किया जाएगा। अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, मंत्री असीम अरुण भी मौजूद रहेंगे। गोरखपुर दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जिले को बड़ी सौगात देंगे। सीएम योगी 271 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें 89 परियोजनाओं का लोकार्पण होगी और 51 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal