cm मनोहरलाल ने जनता को किया संबोधन

  • आज का दिन केवल सम्मान का ही नहीं गर्व और आभार का भी दिन
  • हरियाणा के खिलाड़ियों पर हमें गर्व है जिनके आभार स्वरूप हम सब यहाँ इकट्ठा हुए
  • देश द्वारा जीते गए किसी भी प्रतियोगिता में 40 फ़ीसदी तक मेडल हरियाणा के बेटा बेटी लेकर आते हैं
  • आने वाले भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करते हैं हमारे खिलाड़ी
  • घर से निकलकर जब एक खिलाड़ी खेल के मैदान तक पहुँचता है तो पूरा गाँव एक साथ TV लगाकर उसका मैच देखता है
  • इस बार भी एशियन गेम्स में 80 खिलाड़ी हरियाणा की तरफ़ से खेले जिसमें से 30 मेडल हमारे खिलाड़ी जीतकर लाई हैं कुल मेडलिस्ट की संख्या 44 रही
  • एक खिलाड़ी संघर्ष और कड़े मेहनत के बाद ही अपने शिखर तक पहुँच पाता है
  • खेलो इंडिया के 15 सेंटर की भी हमें मंज़ूरी मिली, जिनमें से आज 10 समर्पित किए गए
  • पदक विजेताओं के अलावा भाग लेने वाले खिलाड़ियों वह भी सम्मानित कर रही है हरियाणा सरकार
  • हमारा लक्ष्य कि हर क्षेत्र में हर खेल में नए खिलाड़ी आए ताकि पूरे विश्व में भारत और भारत में हरियाणा का नाम रोशन हो
  • भारत में खेल के मामले में हरियाणा नंबर वन,रियो ओलंपिक से लेकर एशियन गेम्स तक हर प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया
  • देश को ट्रैक एंड फ़ील्ड का पहला गोल्ड मेडल हरियाणा के ही नीरज चोपड़ा ने दिलाया
  • ओलंपिक विजेताओं को 6 करोड़ की राशि पूरी दुनिया में सर्वाधिक
  • आज भी स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये की राशि से किया गया सम्मानित
  • गाँव तक खेलों के उस इक्विपमेंट पहुँचे इसके लिए सरकार ने नई नीति बनायी
  • खेलों की अन्य एसोसिएशन को भी इनाम के दायरे में लाने का काम कर रही है सरकार, जिससे दूसरे सामान्य खेल भी आगे बढ़ सके
  • पंचकुला में और झज्जर में दो नई शूटिंग रेंज सरकारी की तरफ से खोली जाएंगी
  • प्रदेश में दो तीरंदाजी की रेंज सरकारी तौर पर खोली जाएगी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com