भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खत लिखकर नसीहत दी है और वादा याद दिलाया है.
उन्होंने खत में कहा कि सीएम बघेल राजधर्म निभाते हुए जनता से किए वादे को पूरा करें और इस रक्षाबंधन पर राज्य में पूरी तरह से शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाएं.
बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल से कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान आपने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया था.
अब आप अपने इस वादा को पूरा कीजिए. सरोज पांडेय ने कहा, ‘उम्मीद है कि सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा कर राजधर्म का पालन करेंगे.
बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने खत के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रक्षाबंधन की राखी और रोली भी भेजी है. सरोज पांडेय ने अपने पत्र के अंत में लिखा कि छत्तीसगढ़ की लाखों बहनों के साथ अपने उपहार का इंतजार कर रही हूं. आपको बता दें कि रक्षाबंधन का त्यौहार तीन अगस्त को भारत समेत दुनियाभर में मनाया जाएगा.
बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने यह खत उस समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा है, जब भारत समेत पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 12 लाख के पार पहुंच चुका है, जिनमें से 28 हजार 730 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा 7 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं और इनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.