महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाकर वहां भारजीय जनता पार्टी की सरकार की स्थापना के बहाने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चेतते हैं तो उनका भी महाराष्ट्र जैसा ही हाल होगा। नीतीश कुमार को अब यह बात समझ में आनी चाहिए कि बीजेपी उन्हें किस तरह हटाना चाहती है।

विदित हाे कि बीते शनिवार की सुबह महाराष्ट्र में बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता व पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
इसके पहले राज्य में 12 नवंबर से लागू राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद शुक्रवार की रात तक शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की सरकार को लेकर अटकलें लगाई जा रहीं थीं।
लेकिन शनिवार की सुबह तक बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में अपना मास्टर स्ट्राेक खेल दिया। जीनतराम मांझी ने इसी का जिक्र करते हुए नीतीश कुमार को सचेत किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal