बीजू जनता दल (BJD) अब राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) का विरोध करेगी. इससे पहले बीजेडी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन किया था.

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि हम एनआरसी का समर्थन नहीं करेंगे. हमने नागरिकता कानून का इसलिए समर्थन किया क्योंकि ये भारतीय नागरिकों को प्रभावित नहीं करता है.
सीएम ने कहा, ‘नागरिकता कानून संशोधन का भारतीय नागरिकों से कोई लेना-देना नहीं है, यह केवल विदेशियों से संबंधित है. लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी सांसदों ने स्पष्ट कर दिया था कि हम NRC का समर्थन नहीं करते हैं. मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और अफवाह पर ध्यान न दें.’
बता दें कि देश में नागरिकता कानून को लेकर काफी विरोध किया जा रहा है. कानून के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं और हिसंक प्रदर्शन को भी अंजाम दे रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal