CM जगन मोहन आज करेगे बड़ा एलान: आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश सरकार की आज कैबिनेट बैठक है. इस बैठक में तीन राजधानी के फॉर्मूले पर मुहर लग सकती है. जगन मोहन सरकार के इस फॉर्मूले का अमरावती में जमकर विरोध हो रहा है.

तीन राजधानी के मुद्दे पर किसान से लेकर विपक्ष तक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन को देखते हुए अमरावती में धारा-144 लगा दी गई है और किसी भी विरोध प्रदर्शन या आंदोलन की इजाजत नहीं दी गई. इसके साथ ही अमरावती में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. आंध्र प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज विशाखापट्टनम में होनी है.

वहीं आंध्र प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक से पहले कई टीडीपी नेताओं को हिरासत में भी ले लिया गया है तो वहीं कुछ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. इसको लेकर भी विपक्षी पार्टी आवाज उठा रही है.

आंध्र प्रदेश में अब तीन राजधानियां हो सकती हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विधानसभा में इसकी ओर इशारा किया था. आंध्र प्रदेश की राजधानियों में अब करनूल, विशाखापट्टनम और अमरावती शामिल करने की बात सीएम ने की. इसके तहत राज्य की अलग-अलग राजधानियों से सरकार, विधानसभा और न्याय प्रक्रिया चलेगी.

मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विधानसभा में आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियां बनाने की बात की. फिलहाल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की ज्वाइंट राजधानी हैदराबाद के तौर पर देखी जा रही है लेकिन अब करनूल, विशाखापट्टनम और अमरावती को आंध्र प्रदेश की राजधानी के तौर पर पहचाना जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com