CM केजरीवाल ने बताई दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने की असली कारण

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसा हम देख रहे हैं कि रोज कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ निर्णय लिए हैं। गुरुवार को एलजी के साथ बैठक हुई थी और सबने मिलकर यह निर्णय लिया है कि वीकेंड पर दिल्ली के अंदर कर्फ्यू लगाया जाएगा। इसका कारण यह है कि वर्किंग डेज (कार्य दिवस) के दौरान लोगों को अपने काम पर जाना पड़ता है, लेकिन वीकेंड पर जो लोग घर से बाहर निकलते हैं, उनमें ज्यादातर लोग मनोरंजन या दूसरी गतिविधियों के लिए निकलते हैं। इसे रोका जा सकता है और इन गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस पर अंकुश लगाने से बहुत ज्यादा लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसीलिए कोरोना की चेन तोड़ने के लिए वीकेंड पर कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि ज्यादा लोग एक-दूसरे के संपर्क में न आएं।

आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों को जल्द से जल्द कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस कर्फ्यू की वजह से जो आवश्यक सेवाएं हैं, वह बाधित नहीं होंगी। मसलन, किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट जाना है या रेलवे स्टेशन जाना है। साथ ही, यह शादियों का सीजन है। कई लोगों की पहले से ही शादी की तारीख तय हो चुकी है और सब तैयारियां हो चुकी हैं। हम नहीं चाहते हैं कि उनको किसी तरह की तकलीफ हो, ऐसे लोगों को, जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं, खासकर जो शादियां हैं, उनको हम कर्फ्यू पास देकर उनके अवागमन की अनुमति देंगे। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग कर्फ्यू पास के लिए आवेदन कर सकते हैं और हम उनको जल्द से जल्द बिना किसी परेशानी के कर्फ्यू पास देंगे।

रेस्टोरेंट में बैठ कर खाने की अनुमति नहीं, सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी

सीएम ने आगे कहा कि माॅल्स, जिम, स्पाॅ और ऑडिटोरियम को फिलहाल बंद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। सिनेमा हॉल 30 फीसद की क्षमता पर चल सकते हैं। एक सप्ताहिक मार्केट को प्रतिदिन, प्रति जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी और साप्ताहिक मार्केट में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए भी कुछ विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके लिए आज आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की इजाजत नहीं

रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, वहां से केवल होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। सभी मार्केट के अंदर, सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही कार्रवाई को और ज्यादा सख्त किया जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के दिशा निर्देशों को लागू किया जा सके, जिससे कि सभी लोग मास्क पहनें। अभी हम देख रहे हैं कि कई सारे लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं, जो दूसरों की सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है। यह सारे प्रतिबंध हम आपके स्वास्थ्य के लिए लगा रहे हैं, आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए लगा रहे हैं, आपकी सेहत और आपकी जिंदगी के लिए लगा रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com