महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में सीएए के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हुए उपद्रव को लेकर कहा कि यह जलियांवाला बाग जैसा है, छात्र एक युवा बम की तरह है। हम केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि वे छात्रों के साथ ऐसा न करें।
गौरतलब है कि दिल्ली में सीएए के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हो रहा था लेकिन रविवार को छात्रों के प्रदर्शन में स्थानीय लोगों के शामिल होने की वजह से स्थिति अनियंत्रित हो गयी थी।
विरोध कर रहे लोगों ने इसे उपद्रव की शक्ल दे दी जिससे दिल्ली, नोएडा रोड और मथुरा रोड ठप हो गया। शाम लगभग पांच बजे सूर्या होटल के सामने चार बसों और बटला हाउस मेन चौक की पुलिस चौकी में आग लगा दी थी।
न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में भी उपद्रवियों ने पुलिस केदो वाहन जला दिये थे। इस हिंसा में छह पुलिसकर्मी और दो दमकलकर्मी घायल हो गये थे। इस उपद्रव में कई राहगीर भी बुरी तरह से घायल हो गये थे। उत्पाद बढ़ते देख पुलिस ने लाठी भांजनी शुरु कर दी।