अमेरिका में ‘सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी’ (CIA) के एक पूर्व अधिकारी को चीन के लिए जासूसी करने का दोषी ठहराया गया है। पूर्व अधिकारी केविन मैलोरी को शुक्रवार को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई। जानकारी अनुसार मैलोरी ने अमेरिकी रक्षा से संबंधित गुप्त सूचना को चीन के खुफिया एजेंट को 25,000 डॉलर में बेच दिया। इसके बाद उसे जासूसी अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया है। 62 साल के मैलोरी को जून 2018 में दो सप्ताह के ट्रायल के दौरान जासूसी के मामले में दोषी पाया गया था। इसके बाद शुक्रवार को उत्तरी वर्जीनिया में एक संघीय न्यायाधीश द्वारा सजा सुनाई गई।
उन्होंने कहा कि मैलोरी ने कई खुफिया दस्तावेज एक चीनी खुफिया अधिकारी प्रदान किया। यह जासूसी अधिनियम का उल्लंघन है।सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी मैलोरी को चीनी खुफिया अधिकारी को राष्ट्रीय रक्षा सूचना देने की साजिश रचने के लिए 20 साल जेल में बिताने होंगे। उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारियों को निशाना बनता है और ये अधिकारी अपने देश और सहयोगियों से धोखा कर रहे हैं। यह काफी खतरनाक है।