4 दिसंबर 2023 को शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बीते दिन आए चुनावी परिणामों ने शेयर मार्केट को बढ़त की ओर ले गया है। आज सेंसेक्स 929 अंक या 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 68,410.19 पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ निफ्टी भी 273. 05 अंक या 1.35 फीसदी की बढ़त के साथ 20.540.95 पर पहुंच गया है।
खबर लिखते वक्त एनएसई पर 1739 शेयर हरे निशान पर और 135 स्टॉक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे।
विश्लेषकों ने कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य चुनावों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत ने मजबूत व्यापक आर्थिक आंकड़ों और विदेशी फंड प्रवाह की वजह से शेयर बाजार में सकारात्मक भावना को और बढ़ावा दिया है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतें 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने से भी निवेशकों की धारणा को बढ़ावा मिला।
टॉप गेनर स्टॉक और टॉप लूजर स्टॉक
सेंसेक्स कंपनियों में, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 6.79 फीसदी और अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक 4.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार रहा है। वहीं, अदाणी पोर्टस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक,भारती एयरटेल, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, मारुति और ब्रिटानिया और डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयर टॉप लूजर है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा
बाजार को राजनीतिक स्थिरता और बाजार-अनुकूल सरकार पसंद है। बाजार के नजरिए से नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। पिछले 4 सत्रों के दौरान 500 अंक की रैली के साथ बाजार ने पहले ही भाजपा की जीत को आंशिक रूप से कम कर दिया है। लेकिन माहौल इतना उत्साहपूर्ण है कि शेयर बाजार में तेजी की रैली जारी रहेगी। वैश्विक पृष्ठभूमि भी अनुकूल है और अमेरिका में 10 साल के बांड की पैदावार घटकर 4.23 प्रतिशत रह गई है।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट और हैंग सेंग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि निक्केई 225 कारोबार नहीं कर रहा था। यूरोपीय बाजार शुक्रवार को मोटे तौर पर ऊंचे स्तर पर बंद हुए, जर्मनी का DAX 1.12 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ, जबकि लंदन का FTSE 100 1.03 प्रतिशत और फ्रांस का CAC 40 0.48 प्रतिशत चढ़ गया।
अमेरिकी बाजार शुक्रवार को एसएंडपी 500 में 0.59 फीसदी की बढ़त दर्ज करते हुए ज्यादातर बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत गिरकर 78.38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 1,589.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
रुपये में तेजी
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.28 पर खुला और फिर 83.30 के निचले स्तर और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.27 के उच्चतम स्तर को छू गया। पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 पर बंद हुआ।