हिंदी सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर्स की लिस्ट में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का भी नाम शामिल होता है। किसी समय में फिल्मों में साइड रोल करने वाले विक्की अब सुपरस्टार बन गए हैं। मौजूदा समय में फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर वह लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई है और एक्टर के लिए एक नया कीर्तिमान रचा है।
इस बीच विक्की कौशल की अपकमिंग मूवीज को लेकर भी सुर्खियां तेज हैं और हर कोई ये जानना चाहता है कि आने वाले समय में वह किन फिल्मों में नजर आएंगे।
लव एंड वॉर
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने बीते साल अपनी आने वाली फिल्म लव एंड वॉर का एलान किया था। इस मूवी में विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जैसे फिल्मी सितारे एक साथ नजर आएंगे। छावा के बाद लव एंड वॉर विक्की की अगली फिल्म होगी, जिसको लेकर फैंस में काफी क्रेज है।
वैसे तो ये मूवी इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। जिसके चलते लव एंड वॉर अगले साल 20 मार्च 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
महावतार
छावा के बाद निर्माता अमर कौशिक और दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस की अगली पेशकश महावतार में विक्की कौशल लीड रोल में दिखेंगे। इस फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है। महावतार में विक्की भगवान परशुराम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फर्स्ट लुक पोस्टर देखकर सिनेप्रेमियों की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। बता दें कि क्रिसमस 2026 में विक्की कौशल की महावतार बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
छावा ने बॉक्स ऑफिस पर छोड़ी छाप
फिल्म छावा विक्की कौशल के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। रिलीज के पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। ये पहला मौका है जब विक्की की किसी मूवी ने ओपनिंग वीकेंड तक इतना कलेक्शन किया है और रिलीज के पहले दिन सबसे अधिक 33 करोड़ का बिजनेस किया है। छावा का कलेक्शन ग्राफ इस प्रकार है-
पहला दिन- 33 करोड़
दूसरा दिन- 39 करोड़
तीसरा दिन- 48 करोड़
कुल- 120 करोड़
इस तरह से छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उम्मीद है की लव एंड वॉर और महावतार के जरिए भी विक्की कौशल आने वाले समय में धूम मचाते हुए दिखेंगे।