सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. नोएडा से एक और चंडीगढ़ से तीन बच्चों ने टॉप 3 में जगह बनाई है. नोएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर ऑल इंडिया टॉपर बनी हैं. रक्षा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा की स्टूडेंट हैं.
ऑल इंडिया रैंकिंग में नंबर वन लाने वाली रक्षा गोपाल के लिए यह रिजल्ट दो वजहों से यादगार रहेगा. पहला तो ये कि उन्होंने 99.6 फीसदी अंक हासिल कर नंबर वन का स्थान हासिल किया और दूसरा यह कि उन्हें उनका रिजल्ट देश के केंद्रीय संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद फोन कर बताया और उन्हें बधाई दी.
रक्षा ने बताया कि मैं अपना रिजल्ट जानने के लिए वेबसाइट लॉग इन करने की कोशिश कर रही थी. तभी मेरे पास फोन आया और फोन की दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर थे. केंद्रीय मंत्री ने टॉपर बनने पर रक्षा को रक्षा गोपाल को उनके अंक बताए और बधाई दी. प्रकाश जावड़ेकर ने पूछा कि आप आगे क्या करना चाहती हैं. जब उन्हें यह पता चला कि रक्षा गोपाल राजनीति विज्ञान से आगे की पढ़ाई करने के बारे में सोच रही हैं तो उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की.