एजेंसी/ नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते है। कुल 96.21 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है। जब कि पिछले साल 2015 में 97.32 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी थी।
10वीं की परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। लड़कियों के पास होने का पर्सेंटेज 96.36 है जबकि लड़कों के पास होने का पर्सेंटेज 96.11 है। यही नहीं, 12वीं की तरह 10वीं में भी तिरुवनन्तपुरम रीजन 99.87 का रिजल्ट सबसे अच्छा आया है। कुल 1,68,541 छात्रों को 10 सीजीपीए मिला है।
इस साल कुल 14,99,122 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। 1 मार्च से 28 मार्च तक चली इस परीक्षा का परिणाम www.cbse.nic.in or www.cbseresults.nic.in। यहां जाकर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर आप रिजल्ट देख सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट सर्च इंजन www.bing.com के माध्यम से भी देखा जा सकता है।