सीबीआई ने झारखंड सरकार से कोयला घोटाले के एक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व खनन सचिव जय शंकर तिवारी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी है. ये मामला इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड से जुड़ा हुआ है.

सीबीआई अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार से मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई कोड़ा, तिवारी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेगी.
बता दें कि राजहरा उत्तर कोयला ब्लॉक के आवंटन में भ्रष्टाचार के लिए पूर्व सीएम कोड़ा को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है.
निचली अदालत ने 2017 में उन्हें कोलकाता की कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड (वीआईएसयूएल) को झारखंड में कोल ब्लॉक के आवंटन मामले में भ्रष्टाचार और साजिश का दोषी ठहराया था.
मौजूदा मामला इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग कंपनी से जुड़ा है. सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के खारदाह और आंध्र प्रदेश के कलाहस्ती में प्रस्तावित आयरन संयंत्र के लिए इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग कंपनी को परबतपुर कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है.
ओडिशा स्थित इलेक्ट्रोस्टील ने आंध्र प्रदेश स्थित निजी कंपनी के लगभग 48.5 प्रतिशत शेयरों का अधिग्रहण किया था.
मधु कोड़ा के खिलाफ केस चलाने की अनुमति देना झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के लिए एक सियासी मुद्दा बन सकता है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत झारखंड की सत्ताधारी पार्टियां केंद्र सरकार पर सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाती रहती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal