पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा की निंदा की है. उन्होंने कहा कि देश के सभी छात्रों को इस मसले पर एक साथ लड़ाई लड़नी चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा कि वह अपनी पार्टी के कुछ नेताओं को इस मामले की जांच करने के लिए भेजेंगी.
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब इस वक्त आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ रहे हैं, अब संवैधानिक पदों को भी नहीं बख्शा जा रहा है.
ममता बनर्जी ने छात्रों और फैकल्टी पर किए गए हमले की निंदा की है और कहा कि बीजेपी देश में जारी छात्र आंदोलन को दबाना चाहती है. उन्होंने कहा कि CAA, NRC को लेकर देश के कई संस्थानों में छात्र आवाज़ उठा रहे हैं, जिन्हें दबाया जा रहा है.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रही हैं, फिर चाहे वो नागरिकता संशोधन एक्ट का मुद्दा हो या फिर नेशनल रजिस्टर फॉर पॉपुलेशन का. ममता अभी तक CAA के खिलाफ काफी रैलियां, मार्च निकाल चुकी हैं और इस कानून को संविधान विरोधी बताया.
रविवार को जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कुछ नकाबपोश लोगों ने कैंपस में तोड़फोड़ की थी. इस दौरान 30 से अधिक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें JNUSU की प्रमुख आइशा घोष भी शामिल थीं.