प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक शानदार प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इस बार कंपनी 330 दिन यानी लगभग 11 महीने वाला जबरदस्त प्लान लेकर आई है जिसमें न सिर्फ डेटा बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।
देखा जाए तो इस एक प्लान से आपको बार बार रिचार्ज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स पर डिस्काउंट देने की भी घोषणा की थी। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…
BSNL का 1,999 रुपये वाला प्लान
दरअसल बीएसएनएल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस जबरदस्त प्लान के बारे में बताया है जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। इस प्लान में आपको रोजाना 1.5GB डेटा हाई स्पीड डेटा मिलता है। यानी इस प्लान में आपको रोजाना के हिसाब से ठीक-ठाक डेटा मिल जाता है।