BSNL का 50 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान…

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL एक के बाद एक नए-नए प्लान्स और ऑफर्स की घोषणा कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक फ्रीडम ऑफर और कई नए प्रीपेड प्लान्स की भी घोषणा की थी। इसी बीच अब कंपनी एक और नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है जिसमें आपको 28 दिन नहीं बल्कि 50 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान खास तौर पर हैवी डेटा यूजर्स के लिए है और इसकी कीमत अन्य टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी कम है। चलिए जानें कौन-सा है ये प्लान और कितनी है इसकी कीमत…

BSNL का 347 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

दरअसल, बीएसएनएल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस जबरदस्त प्रीपेड प्लान के बारे में बताया है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 347 रुपये है जिसमें कंपनी पूरे 50 दिन की वैलिडिटी दे रही है। साथ ही ये शानदार प्लान रोजाना 2GB डेटा ऑफर कर रहा है जो इसे और भी ज्यादा खास बना रहा है।

इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है, यानी आप जितनी चाहें उतनी बातें कर सकते हैं। साथ ही इस जबरदस्त प्लान में आपको रोजाना 100SMS की सुविधा भी मिलती है। बता दें कि कुछ इलाकों में बीएसएनएल की 4G सर्विस भी लाइव हो चुकी है यानी आपको अब बेहतर इंटरनेट स्पीड भी मिलेगी।

BSNL का 1 रुपये वाला फ्रीडम ऑफर

इतना ही नहीं बीएसएनएल ने अपने 1 रुपये वाले फ्रीडम ऑफर की वैधता को भी बढ़ा दिया है। जी हां, कंपनी ने इसे 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। दरअसल, इस ऑफर के तहत सरकारी कंपनी सिर्फ एक रुपये में नया सिम कार्ड और फ्री रिचार्ज दे रही है। साथ ही इसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉल भी ऑफर करेगा। प्लान में रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। हालांकि यह ऑफर नए यूजर्स के लिए है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com