बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज ऑनलाइन जारी कर दिया है। इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.73 फीसद छात्र पास घोषित किए गए हैं। बोर्ड की परीक्षा में इस बार भी जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखा है और पांच टॉपर्स इसी विद्यालय के हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा के पहले टॉपर का नाम सावन राज भारती है जिसे कुल 486 अंक मिले हैं। दूसरे टॉपर का नाम रॉनित राज है जिसे 483 अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर प्रियांशु राज रहे हैं जिन्हें कुल 481 अंक मिले हैं। तीनों राज ने एक बार फिर सिमुलतला का राज कायम रखा है।
आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और देश में पहली बार अप्रैल में ही 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर बिहार बोर्ड ने इतिहास रच दिया। इस मामले में बिहार बोर्ड CBSE से भी आगे निकल गया और उसने सिर्फ 29 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया।
शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने बोर्ड कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया। उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पिछली बार 26 जून को रिजल्ट जारी हुआ था और इस बार रिजल्ट मात्र 9 दिन में ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया जो कि एक बड़ी बात है ।
BSEB Bihar Board Class 10th Result 2019 Live Updates
01.23 PM: टॉप 10 में एक भी छात्र पटना का नहीं
01.22 PM: चौथे नंबर पर 480 अंक के साथ आदर्श रंजन, आदित्य रॉय और प्रवीण प्रखर हैं और यह सभी सिमुलतला के हैं।
01.22 PM: तीसरे नंबर पर 481 अंक के साथ प्रियांशु राज रहे।
01.21 PM: दूसरे नंबर पर रहे रॉनित राज के 483 अंक हैं।
01.21 PM: सिमुलतला के सावन राज भारती को मिले कुल 486 अंक।
01.19 PM: टॉप 10 में इस बार 18 छात्र हैं, इनमें से 16 छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के जबकि दो अन्य स्कूलों के हैं।
01.18 PM: टॉप 10 में ज्यादातर छात्र सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र।
01.17 PM: छठे स्थान पर बेतिया के छात्र, 7वें नंबर पर भी सिमुलतला के ही दो छात्र, आठवें और नौवें नंबर पर भी सिमुलतला के छात्र का कब्जा।
01.16 PM: इस बार टॉप 5 में सभी छात्र सिमुलता आवासीय विद्यालय के छात्र छाए।
01.15 PM: इस बार भी टॉपर्स में सिमुलतला के कई छात्र।
01.12 PM: इस बार सिमुलतला का छात्र सावन राज रहा टॉपर।
01.07 PM: इस बार सिर्फ 29 दिन में जारी हुआ रिजल्ट।
01.05 PM: इस बार 80 फीसद से ज्यादा छात्र पास हुए।
01.01 PM: 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया।
12.50 PM: पांच मिनट में जारी हो गा मैट्रिक का रिजल्ट।
12.30 PM: मैट्रिक परीक्षा और परिणाम को लेकर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के चेंबर में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन चर्चा कर रहे हैं थोड़ी देर में सभागार पहुंचकर ऑनलाइन रिजल्ट जारी करेंगे।
12.18 PM: अपर मुख्य सचिव आरके महाजन पहुंचे बोर्ड कार्यालय। मीडिया कर्मियों की बढ़ी गहमागहमी।
12:10 PM: थोड़ी ही देर में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट होगा जारी। परीक्षार्थियों के दिल की धड़कनें बढ़ीं।
12:08 PM: पटना स्थित बोर्ड कार्यालय में विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन करेंगे रिजल्ट जारी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर भी रहेंगे मौजूद।
बोर्ड अध्यक्ष ने शुक्रवार को दी थी जानकारी
BSEB के अध्यक्ष ने आनंद किशोर ने शुक्रवार को बताया था कि रिजल्ट छह अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार बोर्ड के सभागार में मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जाएगा। मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन भी मौजूद रहेंगे।
मालूम हाे कि मैट्रिक परीक्षा, 2019 का आयोजन दिनांक 21 फरवरी, 2019 से लेकर 28 फरवरी, 2019 तक राज्य के कुल 1,418 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया, जिसमें सम्मिलित होने के लिए कुल 16,60,609 विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा था। इसमें 8,37,075 छात्राएं एवं 8,23,534 छात्र शामिल थे।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा।
पास करने के लिए चाहिए 30% मार्क्स, जानिए ..
मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए आपको 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। 30 से 40 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र थर्ड डिवीजन पास माने जाएंगे। 45 से 60 प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र सेकेंड डिवीजन पास माने जाएंगे और फर्स्ट डिवीजन के लिए आपको 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक (Bihar Matric) परीक्षा में इस साल 16 लाख 60 हजार छात्र शामिल हुए थे। इस साल का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर होने की उम्मीद है। इस साल बिहार बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट भी पिछले साल से काफी बेहतर रहा है। इतना ही नहीं बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट मार्च में जारी कर इतिहास भी रचा है। बिहार बोर्ड इस साल सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बन चुका है।
12वीं की परीक्षा में इस साल 79.76 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि इस बार बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन कराई थी और रिजल्ट भी अॉनलाइन प्रकाशित किया गया।साथ ही परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने कई सख्त कदम भी उठाए थे।
BSEB 10th Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रॉल नंबर और रॉल कोड सबमिट करें।
स्टेप 4: 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं।
मोबाइल पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
अपने मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए आप कई वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं और उन वेबसाइट के जरिए आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षार्थी biharboardonline.bihar.gov.in के साथ bihar.indiaresults.com, www.examresults.net आदि वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इंटर की तरह ही परिणाम रहने की उम्मीद
समिति की ओर से शनिवार को जारी होने वाला परिणाम इंटर की तरह की बेहतर होने की उम्मीद है। 2018 की मैट्रिक परीक्षा में परिणाम लगभग 68 फीसद रहा था। इस वर्ष इसमें 25-30 फीसद तक बढ़ोतरी की संभावना है।
29 दिन में बोर्ड जारी करेगा परिणाम
परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा का परिणाम पहली बार 29 दिनों में जारी होगा। बताया जाता है कि मैट्रिक परीक्षा 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित किए गए थे। जबकि मूल्यांकन कार्य आठ मार्च से आरंभ हुआ था। अब छह अप्रैल को परिणाम जारी किया जाएगा।