दिल्ली, एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। जम्मू.कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है।भूकंप के झटके दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर महसूस किये गये। पंजाब, हरियाणाए पुंछ और हिमाचल में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदु कुश क्षेत्र बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं।
150 साल बाद लगने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण के दिन पूरा देश भूकंप के झटकों से हिल गया। करीब 12 बजकर 39 मिनट पर आए इस भूकंप से लोग इतने सहम गए कि घरों से बाहर आ गए। सड़कों पर जमघट लग गया। मोहाली, पंचकूला और आसपास के गांवों में भी लोगों ने झटके महसूस किए। मोहाली में अफरा तफरी का माहौल हैए पंचकूला में लोग सड़कों पर निकल आए हैं।