नई दिल्ली: आईपीएल के 10वे सीजन में जहा पूरा देश आईपीएल के रंग में रंगा हुआ है वही ऐसे कुछ खिलाडी दाढ़ी को कभी बड़ा कर और कभी उसे हटाकर मैदान में मैच देखने आये दर्शको का ध्यान अपने और खींच कर रहे है.
दाढ़ी बढ़ाने और हटाने में रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे के जैसे बड़े खिलाड़ियों के भी नाम शामिल है. वही आईपीएल मैच में इन खिलाड़ियों के बदले अंदाज़ को देखकर द ट्विटर किंग वीरेंदर सहवाग ने ट्वीट किया, कि कुछ खिलाड़ी मैदान के अन्दर रिकॉर्ड तोड़ते हैं, कुछ मैदान के बाहर बियर्ड तोड़ते हैं, बाज़ीगर वही हैं, जो दोनों में जीतते हैं… #Break the beard”
सहवाग के ट्वीट से तो आप सभी वाकिफ है, लेकिन तरह का ट्वीट सहवाग ने पहली बार किया है, यूं सहवाग अपने फनी ट्वीट से हमेशा ही चर्चाओं में ही रहे है. फिलाहल वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में पंजाब की टीम के साथ जुड़े है और पंजाब की टीम के खिलाड़ियों का जोश बढ़ा रहे हैं.