रिलीज़ के दो हफ़्तों तक धुंधाधार कमाई करने के बाद ‘संजू’ का तूफ़ान बॉक्स ऑफ़िस पर धीमा पड़ने लगा है, मगर पूरी तरह थमने से पहले फ़िल्म 300 करोड़ क्लब में पहुंच गई है, जो फ़िल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर के लिए एक नई उपलब्धि है। 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में ‘संजू’ ने 16 दिन का वक़्त लिया है। 2018 की दूसरी 300 करोड़िया फ़िल्म बनने के साथ ‘संजू’ को लेकर दावा यह भी किया जा रहा है कि इसने ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ते हुए साल 2018 की सबसे बड़ी ब़ॉक्स ऑफ़िस सक्सेस का ख़िताब पा लिया है।
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की बायोपिक फ़िल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के साथ ही ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया था, जो दो हफ़्तों तक जारी रहा और ‘संजू’ कमाई के नये रिकॉर्ड कायम करती रही। ‘संजू’ ने रिलीज़ के साथ ही जो रफ़्तार पकड़ी, उससे अंदाज़ा हो गया था कि बॉक्स ऑफ़िस के इतिहास में फ़िल्म अपना नाम ज़रूर दर्ज़ करवाएगी। इन्हीं उम्मीदों को परवान चढ़ाते हुए ‘संजू’ ने तीसरे शनिवार यानी 14 जुलाई को 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली।
रिलीज़ के पहले हफ़्ते (29 जून-5 जुलाई) में ‘संजू’ ने ₹202.51 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जबकि दूसरे हफ़्ते (6-12 जुलाई) में फ़िल्म ने ₹92.67 करोड़ जमा किए। यानी दो हफ़्तों में ‘संजू’ ने ₹295.18 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर नेट जमा कर लिये। यानि ‘संजू’ को 300 करोड़ क्लब में दाखिल होने के लिए अभी भी ₹4.82 करोड़ की ज़रूरत थी। 15वें दिन (तीसरे शुक्रवार) को 4 ₹करोड़ के कलेक्शन के साथ संजू का कलेक्शन ₹299.18 करोड़ हो गया था, वहीं 16वें दिन (तीसरे शनिवार) को फ़िल्म ₹300 करोड़ को पार कर गई।
आंकड़े बता रहे हैं कि तीसरे हफ़्ते में बॉक्स ऑफ़िस पर ‘संजू’ की रफ़्तार उल्लेखनीय रूप से कम हुई है, मगर संजय दत्त की इस बायोपिक ने रणबीर के सितारों को बुलंदी पर पहुंचा दिया है। पहली बार उनकी कोई फ़िल्म 300 करोड़ क्लब में गई है। तेलुगु फ़िल्म का हिंदी डब वर्ज़न होने की वजह से अगर ‘बाहुबली-2’ को छोड़ दें तो हिंदी सिनेमा की All Time Blockbuster फ़िल्मों की लिस्ट में एंट्री करने वाली संजू सातवीं फ़िल्म बन गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal