बॉलीवुड का ही-मैन परिवार यानि धर्मेन्द्र और उनके दोनों बेटे सनी और बॉबी देओल कई बार दर्शकों कि एंटरटेन करने के लिए आते रहे हैं लेकिन इस बार उनसे जो उम्मीदें थी उस पर वो खरे नहीं उतरे हैं। देओल्स की लेटेस्ट कॉमेडी यानि यमला पगला दीवाना फिर से ने पहले वीकेंड में सिर्फ़ छह करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफ़िस पर इस शुक्रवार ( 31 अगस्त) को फिल्म स्त्री के साथ रिलीज़ हुई यमला पगला दीवाना फिर से ने पहले तीन दिनों में छह करोड़ 32 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म ने एक करोड़ 82 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। फिल्म को चार से पांच करोड़ रूपये की ओपनिंग मिलने की उम्मीद की गई थी लेकिन फिल्म पहले दिन बुरी तरह से फ्लॉप रही। आने वाले हफ़्ते में जिस तरह से स्त्री का कलेक्शन तेज़ रहने की उम्मीद है उसमें यमला पगला दीवाना फिर से अगर 10 करोड़ रूपये भी जमा कर पाती है तो बड़ी बात होगी। नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी यमला पगला दीवाना फिर से इस सीरीज़ का तीसरा भाग है। धर्मेद्र ने अपने दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल के साथ पहली बार यमला पगला दीवाना के नाम से 2011 में फिल्म रिलीज़ की थी। फिल्म का टाइटल 1975 में आई धर्मेन्द्र की ही फिल्म प्रतिज्ञा के एक गाने से लिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal