ट्रेड जानकारों के अनुसार, गुरुवार को ‘संजू’ ने 16.10 करोड़ का कलेक्शन किया और इसके साथ ही फ़िल्म का कुल नेट कलेक्शन 202.51 करोड़ हो गया है। रिलीज़ के साथ ही फ़िल्म ने जो रफ़्तार पकड़ी थी, उससे अंदाज़ा हो गया था कि फ़िल्म पहले हफ़्ते में ₹200 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी और वही हुआ भी। ओपनिंग वीकेंड में ₹120.06 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद संजू की रफ़्तार कामकाजी दिनों में भी जारी रही। सोमवार से लेकर गुरुवार तक फ़िल्म के कलेक्शंस में गिरावट तो आयी, मगर इतनी नहीं कि ₹200 करोड़ की मंज़िल दूर हो जाए
फ़िल्म ने सोमवार को ₹25.35 करोड़, मंगलवार को ₹22.10 करोड़, बुधवार को ₹18.90 करोड़ और गुरुवार को ₹16.10 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस ख़ास मौक़े पर रणबीर ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने जनता से पायरेसी को बढ़ावा ना देने की अपील की है। याद दिला दें कि रिलीज़ के दिन ही संजू को कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal