रणबीर कपूर स्टारर फिल्म संजू ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई का वो ज़लज़ला लाया है कि आने वाले समय में रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म को याद रखा जाएगा। फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी 62 करोड़ से अधिक की कमाई कर एक नया इतिहास रचा है।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त की ज़िन्दगी पर बनी फिल्म संजू ने दूसरे रविवार को यानि अपनी रिलीज़ के 10वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 28 करोड़ पांच लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म को शनिवार को 22 करोड़ दो लाख रूपये की कमाई हुई थी। फिल्म को दूसरे शुक्रवार को 12 करोड़ 90 लाख रूपये हासिल हुए थे। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 62 करोड़ 97 लाख रूपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कुल कमाई अब 265 करोड़ 48 लाख रूपये हो गई है। इस बेहतरीन कलेक्शन के बाद संजू ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में आ गई है। फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इस हफ़्ते में फिल्म का 300 करोड़ तक जाना तय माना जा रहा है। मेकर्स अब 400 करोड़ तक भी निगाहें लगाए हुए हैं और जिस तरह से अभी आने वाले समय में कोई बड़ी फिल्म नहीं है उससे ये उम्मीद की जा सकती है कि ये आंकड़ा भी बहुत मुश्किल नहीं है। फिल्म संजू ने दो दिनों में 50 करोड़, तीन दिन में 100, पांच दिन में 150, सात दिन में 200 और 10 दिन में 250 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal