जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते और अक्षय कुमार की गोल्ड 15 अगस्त पर रिलीज़ हुईं। दोनों ही फ़िल्मों ने शानदार शुरुआत की। गोल्ड ने जहां 25.25 करोड़ की ओपनिंग ली, वहीं सत्यमेव जयते को 20.52 करोड़ पहले दिन मिले। बुधवार को रिलीज़ होने की वजह से दोनों फ़िल्मों को 5 दिन का ओपनिंग वीकेंड मिला है, जो कमाई के लिहाज़ से काफ़ी अहम है।
इस लिस्ट में अक्षय की दो फ़िल्में पैडमैन और गोल्ड हैं, जबकि जॉन की एक ही फ़िल्म लिस्ट में रह गयी है। परमाणु- द स्टोरी ऑफ़ पोखरण पहले लिस्ट में थी, पर अब निकल गयी है। Top 10 Opening Weekend Collections की लिस्ट अब इस प्रकार है-
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal