जगत प्रकाश नड्डा यानी जेपी नड्डा आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं जेपी नड्डा का निर्वाचन निर्विरोध हुआ. नाम की घोषणा होने के बाद अमित शाह ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी. नड्डा के बीजेपी का अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और उन्होंने वहां जेपी नड्डा को बधाई देने के साथ साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
बीजेपी मुख्यालय में पहले बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने पहले संबोधित किया और इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद बीजेपी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि ”मैं प्रदेश की इकाईयों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे निर्विरोध चुना है. मुझे जो निर्विरोध काम करने का अवसर दिया है इसके लिए प्रदेश की सभी इकाइयों को धन्यवाद देता हूं.”
इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने का और इसको आगे ले चलने का प्रधानमंत्री ने जो विश्वास व्यक्त किया है उसका मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं.