नई दिल्ली: यदि भारतीय जनता पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाती है तो फिर अयोध्या में श्री राम मंदिर बनेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने कही। उन्होंने कहा कि राम मंदिर आस्था से जुड़ा है।
उन्होंने नाम लिए बिना सत्ताधारी दल पर निशाना साधा और कहा कि वे भरोसा तोड़ने में माहिर हैं वे न तो पिछड़ों की सुनते हैं और न ही दलितों के लिए कुछ करते हैं।
केशवप्रसाद मौर्य ने सपा को डूबता हुआ हजाज बताया और कहा कि कांग्रेस पर संकट के बादल तो पहले ही मंडरा चुके थे। उनका कहना था कि उत्तरप्रदेश की सरकार ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया । हालात ये है कि सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक हैै। सरकार ने डायल 100 प्रारंभ की लेकिन इसका असर कहीं नज़र नहीं आता है। यह राज्य मेें निष्प्रभावी हैै।