भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ प्रचारक एवं पूर्व संगठन मंत्री हृदय नाथ सिंह (Hriday Nath Singh) का आज निधन हो गया. अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को बीजेपी कार्यालय लाया गया. जहां डिप्टी CM ब्रजेश पाठक केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री महेंद्र सिंह BJP कार्यालय में मौजूद हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व संगठन मंत्री हृदय नाथ सिंह का निधन हो गया है. 75 वर्ष की आयु में अपनी अंतिम सास ली. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे. अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर कार्यालय में रखा गया. वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह मौजूद रहे. और मंत्रीसूर्यप्रताप शाही, मंत्री धर्मपाल सिंह, जयवीर सिंह, जेपीएस राठौड़ कार्यालय में पहुँचे.
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में राष्ट्रीय संगठक के नाते किसान मोर्चा का काम देख रहे हृदयनाथ सिंह का मंगलवार को प्रातः डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी. और सीएम योगी ने परिवार से बातचीत की. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ प्रचारक एवं पूर्व संगठन मंत्री हृदय नाथ सिंह ग्राम अमावाखुर्द -शाहगंज जौनपर में अंतिम संस्कार होगा. रूटीन चेकअप के लिये कल रात लोहिया में भर्ती हुए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal