Bihar BISPS भर्ती 2019: 917 भर्तियां, 15000 से 50000 रुपये प्रति माह तक कमाने का मौका

BISPS Bihar Recruitment 2019 917 vacancies : समाज कल्याण विभाग, बिहार ने बीआईएसपीएस परियोजना के तहत विभिन्न श्रेणी के कुल 917 पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इनमें सेंटर मैनेजर, अकाउंट असिस्टेंट, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर समेत अन्य कई पद शामिल हैं।

ये सभी नियुक्तियां संविदा के आधार पर होंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2019 है।

हर तरह के आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आगे पढ़ें : 

सेंटर मैनेजर, पद : 63 (अनारक्षित- पुरुष : 16 महिला : 10)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से डिसएबिलिटी रिहेबिलिटेशन/एडमिनिस्ट्रेशन/सोशल वर्क इन डिसएबिलिटीज स्टडी/सोशल वर्क/मैनेजमेंट/हॉस्पिटल मैनेजमेंट/हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन/पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी/डवलपमेंट स्टडीज में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो। अथवा 
– मैनेजमेंट/हॉस्पिटल मैनेजमेंट/हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
– इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का अनुभव हो।  
वेतनमान : 37,500 से 50,000 रुपये। 

एडमिन-कम-अकाउंट असिस्टेंट, पद : 63 (अनारक्षित- पुरुष : 16 महिला : 10)
योग्यता : कॉरमर्स विषय के साथ ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होने के साथ ही अकाउंट के कार्य में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
– अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होने के साथ ही हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। 
वेतनमान : 12,500 से 16,500 रुपये। 

केस मैनेजर, पद : 70 (अनारक्षित- पुरुष : 18 महिला : 10)
योग्यता : साइको-सोशल रिहेबिलिटेशन/रिहेलिबिटेशन साइंस/रिहेबिलिटेशन स्टडीज/सोशल वर्क इन डिशएबिलिटी स्टडीज/रिहेबिलिटेशन साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। अथवा 
– रिहेबिलिटेशन एंड मैनेजमेंट/गेरियाट्रिक केयर/रिहेबिलिटेशन साइकोलॉजी/रिहेबिलिटेशन साइंस/रिहेबिलिटेशन स्टडीज/स्पेशल एजुकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हो। 
– इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
– उपरोक्त विषयों में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का कार्यानुभव हो। 
– हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ होने के अलावा एमएस ऑफिस पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए। 
वेतनमान : 30,000 से 40,000 रुपये। 

सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट, पद : 66 (अनारक्षित- पुरुष : 17 महिला : 10)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से फिजियोथेरेपी में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही किसी अस्पतान में छह माह की पोस्ट डिग्री इंटर्नशिप पूरी की हो। 
– इसके अलावा संबंधित कार्य में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो। अथवा 
– फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री के साथ छह माह की पोस्ट डिग्री इंटर्नशिप पूरी की हो और संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। 
– हिन्दी और अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी होने के साथ ही कम्प्यूटर पर कार्य करने का ज्ञान होना चाहिए। 
वेतनमान : 31,250 से 40,000 रुपये। 

फिजियोथेरेपिस्ट, पद : 73 (अनारक्षित- पुरुष : 19 महिला : 11)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ ही छह माह की पोस्ट डिग्री इंटर्नशिप पूरी की हो। 
– इसके साथ किसी अस्पताल में संबंधित कार्य करने का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमान : 25,000 से 32,500 रुपये। 

मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर, पद : 74 (अनारक्षित- पुरुष : 22 महिला : 13)
योग्यता : मोबिलिटी साइंस में बैचलर डिग्री (बीएमएससी)/स्पेशल एजुकेशन में बैचलर डिग्री अथवा फिजियोथेरेपी/ऑक्युपेशनल थेरेपी में ग्रेजुएशन किया हो। 
– साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
– मोबिलिटी साइंस/स्पेशल एजुकेशन/स्पेशल एजुकेशन (डीफ-ब्लांइड)/फिजियोथेरेपी/ऑक्युपेशनल थेरेपी में डिप्लोमा होने के साथ ही दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

वेतनमान : 20,000 से 26,000 रुपये। 

ऑडियोलॉजिस्ट-कम-स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट, पद : 85 (अनारक्षित- पुरुष : 20 महिला : 12)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में बैचलर डिग्री (बी.एएसएलपी) या समकक्ष योग्यता हो। 
– इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो। अथवा 
– ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
वेतनमान : 25,000 से 32,500 रुपये। 

काउंसलर/क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, पद : 79 (अनारक्षित- पुरुष : 19 महिला : 11)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
– इसके साथ ही क्लीनिकल साइकोलॉजी/गाइडेंस एंड काउंसिलिंग/काउंसिलिंग एंड रिहेबिलिटेशन/रिहेबिलिटेशन साइकोलॉजी में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त हो। 
– इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त होना चाहिए। अथवा 
– साइकोलॉजी में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के साथ उपरोक्त विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त किया हो। 
– इसके साथ्ज्ञ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम चार वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमान : 21,875 से 28,500 रुपये। 

टेक्निशियन (ऑप्थाल्मोलॉजी), पद : 75 (अनारक्षित- पुरुष : 20 महिला : 11)
योग्यता : ऑप्थाल्मिक टेक्निक/ऑप्थोमेट्री में बैचलर डिग्री अथवा ऑप्थाल्मोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त किया हो। 
– इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 
वेतनमान : 20,000 से 26,000 रुपये। 

टेक्निशियन (स्पीच एंड हियरिंग), पद : 87 (अनारक्षित- पुरुष : 22 महिला : 13)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हियरिंग, लैंग्वेज एंड स्पीच में डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। 
– इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
वेतनमान : 20,000 से 26,000 रुपये। 

टेक्निशियन (प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक्स), पद : 72(अनारक्षित- पुरुष : 19 महिला : 10)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक्स में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो और चार वर्ष का कार्यानुभव हो। अथवा 
– प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक्स में डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव प्राप्त हो। अथवा 
– प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक्स में बैचलर डिग्री होने के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में एक से कएम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमान : 20,000 से 26,000 रुपये। 

पैरामेडिक (सेंटर एंड रिस्पांस वैन), पद : 17 (अनारक्षित- पुरुष : 04 महिला : 03)
योग्यता : रिहेबिलिटेशन थेरेपी/डेवलपमेंटल थेरेपी/कम्युनिटी बेस्ड रिहेबिलिटेशन/डिशएबिलिटी रिहेबिलिटेशन मैनेजमेंट/नर्सिंग केयर असिस्टेंट/इमरजेंसी मेडिकल टेक्निक/मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर/फर्स्टएड एंड मेडिकल असिस्टेंट में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए। 
– इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त किया हो। अथवा 
– उपरोक्त विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद संबंधित कार्य में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। 
वेतनमान : 20,000 से 26,000 रुपये। 

केयर गिवर, पद : 69 (अनारक्षित- पुरुष : 18 महिला : 10)
योग्यता : डेवलपमेंटल थेरेपी/रिहेबिलिटेशन थेरेपी/डेवलपमेंटल डिशएबिलिटीज/स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमान : 18,750 से 24,500 रुपये।   

कुक-कम-हेल्पर, पद : 05 (अनारक्षित- पुरुष : 02 महिला : 01)
योग्यता : आठवीं पास होने के साथ ही कुकिंग के कार्य में कम से कम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 
वेतनमान : 6,250 से 8,100 रुपये। 

ड्राइवर, पद : 19 (अनारक्षित- पुरुष : 04 महिला : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं पास हो और भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए। 
– इसके साथ ही ड्राइविंग के कार्य में कम से कम चार वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 
वेतनमान : 12,500 से 16,500 रुपये। 

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : 
– न्यूनतम 21 और अधिकतम 55 वर्ष। इसकी गणना एक अगस्त 2019 के आधार पर होगी। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों और कार्यानुभव के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर किया जाएगा। 
– मेरिट लिस्ट तैयार होते समय समान अंक होने पर अधिक उम्र वाले उम्मीदवारों को चयन में वरीयता दी जाएगी। 

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
– वेबसाइट (www.ssupsw.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर वैकेंसी सेक्शन में जाएं। 
– इस सेक्शन के तहत दिए गए बीआईएसपीएस वैकेंसीज ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। 
– इस पेज पर क्लिक हियर फॉर एडवर्टाइजमेंट लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें। 
– ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
– अब उम्मीदवारों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए वेबपेज पर दिए गए क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। 
– ऐसा करते ही रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। यहां पर मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर दर्ज करें। 
– अंत में कैप्चा कोड दर्ज कर रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन के दौरान दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल पर लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। 
– इसके बाद उम्मीदवारों को वापस वेबपेज पर आकर क्लिक हियर फॉर लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
– यहां पर प्राप्त आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें। ऐसा करने पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। 
– अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी जानकारियां दर्ज करें और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
– अंत में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 सितंबर 2019

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.ssupsw.in

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com