‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी काफी पसंद की गई। इन दोनों की शो में ऐसी बॉन्डिंग दिखाई दी जिसे न केवल घरवाले बल्कि कई बार सलमान भी सराहते नजर आए। हालांकि सलमान ने सिद्धार्थ से ये भी कहा था थोड़ा ध्यान देना मुझे ऐसा लगता है कि ये तुमसे प्यार करती है। ऐसे में फिनाले के ठीक एक दिन पहले शहनाज से रश्मि को सिद्धार्थ से जुड़ी ऐसी बात बताई जिसे जानकर रश्मि देसाई हैरान हो गईं।
‘बिग बॉस’ के 13 फरवरी के एपिसोड में इस बात का खुलासा हुआ कि बिग बॉस के बाद ‘मुझसे शादी करोगे?’ नाम से शो आएगा। ‘बिग बॉस’ ने शहनाज को बुलाकर शादी के कार्ड दिए। इसके बाद घर में शहनाई बजी और सब ने डांस भी किया। इन सबके बाद जब शहनाज बेडरूम एरिया में थीं तो उनकी रश्मि से बात हुई।
शहनाज और रश्मि बेड पर थे तभी वहां से सिद्धार्थ निकले। रश्मि ने सिद्धार्थ के जाते ही शहनाज से कहा- ‘तुम उससे प्यार करती हो, सही बताओ?’ शहनाज ने जवाब ‘हां’ में दिया। इसके बाद रश्मि ने कहा- ‘तूने उससे पूछा कि वो तुझसे प्यार करता है।’ शहनाज ने कहा- ‘नहीं करता है।’ बातचीत के बाद शहनाज उदास नजर आईं।
खास बात है कि शहनाज ने हाल में घर में आए एक एंकर के सामने भी सिद्धार्थ को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। शहनाज ने कहा था- ‘मेरा उससे दोस्त से ज्यादा जुड़ाव है। बाहर जाकर उसके मन में मेरे प्रति क्या भावनाएं आती हैं। ये बाहर जाकर देखेंगे।’ खास बात है कि शहनाज से अपने रिश्ते को लेकर सिद्धार्थ ने एक बयान दिया था जो काफी चर्चा में रहा था।
सिद्धार्थ जब शहनाज से नाराज थे तो उन्होंने कहा था- ‘तुम मेरी लिए सिगरेट की तरह हो। पता है पीना सेहत के लिए खराब होती है लेकिन दूर नहीं रह सकता।’ शो के दौरान शहनाज मजाक मजाक में सिद्धार्थ से आई लव यू भी कह चुकी हैं लेकिन सिद्धार्थ उनकी बात को टालते दिखे। ऐसे में देखना होगा कि शो के बाद इन दोनों का रिश्ता क्या मोड़ लेता है।