‘बिग बॉस 13’ में अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है। अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाला ये शो सिद्धार्थ और शहनाज के बीच नोक-झोंक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा है। फैंस सिद्धार्थ और शहनाज को प्यार से सिडनाज (SidNaaz) के नाम से बुलाते हैं। बीते हफ्ते दोनों के बीच अनबन देखी गई थी लेकिन ऐसा लग रहा है अब दोनों के बीच फिर से सबकुछ सामान्य हो गया है।

शो के प्रोमो में सिद्धार्थ और शहनाज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आज प्रसारित एपिसोड में ये दिखाया जाएगा। सिद्धार्थ, शहनाज और आरती टेबल पर बैठे होते हैं। शहनाज अपने पैर से सिद्धार्थ का पैर दबाए रखती हैं। जिस पर सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘तू मुझे अपने पैरों के नीचे रखना चाहती है।’ जवाब में शहनाज कहती हैं कि ‘मैं तुझे अपने पैरों पर नहीं सिर पर बैठाए रखना चाहती हूं।’
वहीं जब शहनाज बेड पर बैठी होती हैं तो सिद्धार्थ दौड़कर उनके पास जाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। सिद्धार्थ शहनाज के सिर पर किस करते हैं। सिदार्थ और शहनाज को देख शेफाली जरीवाला विकास गुप्ता से कहती हैं, ‘दोनों बहुत क्यूट लगते हैं।’ इस पर विकास गुप्ता कहते हैं कि ‘वो एक दूसरे के प्यार में पागल हैं’ तो शेफाली कहती हैं कि ‘नहीं, ये उस तरह का प्यार नहीं है।’ विकास आगे कहते हैं, ‘हां ये उसी तरह का प्यार है।’
सिद्धार्थ जब किचन में खड़े होते हैं तो शहनाज उनसे कहती हैं कि ‘क्या मुझे एक चम्मच दे सकते हैं?’ सिद्धार्थ कहते हैं कि ‘क्या तुम्हें एक चम्मच की जरूरत है बेबी।’ किचन के पास खड़े सिद्धार्थ को देख शहनाज उन्हें छेड़ने से भी नहीं चूकतीं।
इसके अलावा आज प्रसारित एपिसोड में रश्मि देसाई इस बार आरती सिंह पर भड़कती हुई नजर आएंगीं। सिद्धार्थ से झगड़े पर रश्मि कहती हैं कि ‘जब बात हो रही थी तो तुमने क्यों नहीं बोला कि जैसा वो कह रहा है वैसा नहीं है।’ इस पर आरती कहती हैं कि ‘तुम लोगों की बीती बातें मुझे नहीं निकालनी हैं।’